April 11, 2025
  • 12:05 pm वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली
  • 11:55 am “छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मुहर वाले बाउंस चेक भी बन सकते हैं सज़ा का आधार!”…
  • 9:07 am अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
  • 8:59 am विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल
  • 8:56 am भाजपा अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने

छत्तीसगढ़ : जिला बीजापुर ग्राम जीड़पल्ली थानाा  पामेड़ व तोंगगुडा क्षेत्र की मामला है।नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस कार्यवाही, 04 नग बंदूक, आईईडी, स्पाईक्स, वर्दी, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद जिला बल, केरिपु 151, कोबरा 204, छसबल एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही।

ग्राम जीड़पल्ली के जंगल पहाड़ में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादियो के जमावड़े की सूचना पर दिनांक 09.02.2019 को थाना पामेड़ एवं तोंगगुडा का संयुक्त बल टूआईसी सांतेष मल के हमराह डीसी संदीप सिंह कडारी, डीसी सुशील कुमार पाण्डे, सीसी सत्येन्द्र तिवारी, एवं निरीक्षक देवेस सिंह राठौर के नेतृत्व में 04 पार्टी एरिया डॉमिनेशन हेतु गा्रम धरमावरम, जीडपल्ली की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान करीबन 1130 बजे जीड़पल्ली के जंगल नाले के पास में माओवादियों का कैम्प दिखाई पड़ा जिसकी घेराबंदी के दौरान माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई । पुलिस पार्टी के घेराबंदी एवं बढ़ते दबाव से माओवादी घने जंगल का फायदा उठा कर भाग गये । घटनास्थल को सर्च करने पर घटनास्थल से 04 नग भरमार बंदूक, प्रेशर कुकर, कार्डेक्स वायर, कमर्सियल एक्प्लोजिव, स्वीच मय इलेक्ट्रिक वायर, स्पाईक, नक्सली वर्दी, बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट आदि बरामद किया गया । साथ ही घटनास्थल के पास से 04 टैंट, बर्तन, चावल, दाल, तेल, कंबल, पानी ड्रम, सादे कपड़े व दैनिक उपायोग की सामग्री मिला, जिसे लाना संभव नही होने से मौके पर ही नष्ट किया गया ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT