एक वर्दी धारी शराब के नशे में चूर मदमस्त , मामला है कोरबा जिला
HNS24 NEWS February 13, 2019 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ :जिला कोरबा में शराब के नशे में चूर जेल प्रहरी सड़क किनारे नशे में धुत पड़ा मिला। नशे में मदहोश वदीर्धारी चलने की हालत में नहीं था, उसे स्थानीय लोगों ने 112 की मदद से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। अंगूर की बेटी कही जाने वाली शराब जब किसी पर अपना असर दिखाता है तो व्यक्ति अपना सुध बुध सब खो बैठता है यही हुआ एक वर्दी धारी जेल प्रहरी विक्रम सिंह के साथ शराब के नशे में चूर मदमस्त हो चुका जेल प्रहरी एसपी आॅफिस के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला आने जाने वाले राहगीरों की नजर इस वर्दी धारी सिपाही पर पड़ती थी लोग उसे पैरों में खड़ा करना चाहते थे ताकि वह जैसे-तैसे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाए लेकिन अंगूर की बेटी ने उसे इस कदर जकड़ रखा था कि विक्रम सिंह चलने और खड़ा होने की हालत में नहीं था घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जहां 112 की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उसे अस्पताल लेकर संजीवनी की टीम पहुंची और उपचार शुरू हुआ तो उसकी हरकतें देख जिला अस्पताल में लोग भी तमाशबीन बन गए थे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- सोशल मीडिया पर पोस्ट को सिर्फ लाइक करना अपराध नहीं : हाईकोर्ट
- -कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत
- काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
- धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
- बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला