ब्रेक : संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सरोना क्षेत्र वार्ड नम्बर 70 में वैक्सिनेशन के लिए चलाया जागरूकता अभियान
HNS24 NEWS May 28, 2021 0 COMMENTSरायपुर,28 मई। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा वैक्सीनेशन के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान तेजी से सफल होता दिख रहा है, वैक्सीनेशन के लिए माताओं एवं बहनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और वे स्व:स्फूर्त ढंग से वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रही है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
mejs.download-file: http://hns24news.com/wp-content/uploads/2021/05/VID-20210528-WA0038.mp4?_=1
इसी क्रम में आज उपाध्याय ने सरोना क्षेत्र वार्ड नम्बर 70 में जनजागरूकता अभियान चलते हुए लोगो को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करते हुए कोरोना से बचने उपाय भी बताया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
mejs.download-file: http://hns24news.com/wp-content/uploads/2021/05/VID-20210528-WA0040.mp4?_=2उपाध्याय ने इस अभियान को और गति देते हुए आज अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों की सुविधा के लिए दो ने टीकाकरण केंद्रों को शुरू कराया।
उपाध्याय ने कहा कि 44 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए आज जोन 7 कार्यालय, शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड नम्बर 38 तथा काली माता सामुदायिक भवन, संत रामदास वार्ड वार्ड क्रमांक 25 में दो नए टीकाकरण केंद्र शुरू कराया गया है। उन्होंने माताओं एवं बहनों द्वारा जागरूकता दिखाते हुए वैक्सीनेशन के लिए भारी संख्या में आगे आने पर खुशी जताते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है जब तक सभी नागरिकों को टीका नहीं लग जाता वह जागरूकता के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। उपाध्याय ने कहा कि उनकी मंशा है कि वैक्सीनेशन के लिए किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो और उन्हें इस संकट काल में हर संभव मदद मिल सके इसके लिए वे लगातार प्रयासरत है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। अपने अभियान को गति प्रदान करते हुए उपाध्याय आज स्वयं ऑटो चलाते हुए एवं माइक से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते देखे गए। अभियान के क्रम में आज उन्होंने वार्ड क्रमांक 38 एवं वार्ड क्रमांक 25 में दस्तक देते हुए नागरिकों से प्रत्यक्ष मुलाकात की और उन्हें कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
उपाध्याय ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना काल में इससे लड़ने देश भर में सभी राज्यों से अच्छा काम किया है और वैक्सिनेशन के मामलों में भी आगे है। छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना से लड़ाई के मामले में एक उदाहरण बन चुका है। वैक्सिन के वेस्टेज के मामले में भी नहीं के बराबर है। इस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार एक आदर्श प्रदेश की तरह इस काल को जनता के अनुरूप बनाये रखने सफल हुआ है।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- नक्सलवाद के समूल नाश की ओर एक और ऐतिहासिक कदम: दंतेवाड़ा में 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
- ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
- छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव