April 21, 2025
  • 10:58 pm महादेव सट्टा ऐप का महाघोटाला : 573 करोड़ की जब्ती, बॉलीवुड से हवाला नेटवर्क तक ईडी की करारी चोट
  • 10:30 pm क्रिएटर इकोनॉमी के क्षेत्र में कार्यरत रचनाकारों के लिए वेव्स एक बड़ा अवसर : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन
  • 10:18 pm छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें
  • 10:07 pm छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा
  • 7:44 pm नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के कहा कि छत्तीगढ़ शराब तस्करों के लिये पंसदीदा जगह बन गया है। यही कारण है कि इस लॉकडाउन के बाद भी जिस तरह से शराब तस्कर सक्रिय है। उसके लगातार सवाल उठ रहा कि आखिरकार किसके शह पर पूरे प्रदेश में शराब तस्कर काम कर है। जब जिला मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का गृह जिला दुर्ग हो और शराब तस्कर की सक्रियता पर और सवाल उठता है कि तस्कर सक्रिय कैसे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार तस्करों से शराब बरामद किया जा रहा है। केवल मात्र यह दिखावा है ।बड़ी मछलियों तक पंहुचने में असफल है। एक सप्ताह के भीतर में ही कई मामले पुलिस से दर्ज किया है। मामले आरोपी फरार है। प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पूर्व भी प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब जप्त किया है। इस तरह के तस्करों की सक्रियता से लगातार सवाल उठ रहा है कि तस्करों पर लगाम लगाने में प्रदेश की सरकार मजबूत इरादों के साथ अभियान नही चल रही है। यह तो केवल औपचारिकता ही कर रही है। जिसके कारण तस्करों लगातार अपना जाल फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ही वादा किया था कि सत्ता में आते ही पूर्ण शराबबंदी पर काम करेगी। इसके लिये बकायदा गंगाजल की कसमें भी खाई गयी थी लेकिन जब से कांग्रेस सत्ता में आयी है तो ऑनलाईन बिक्री के साथ ही अवैध शराब को प्रोत्सहित करने लगी है। इसलिये इस सरकार ने शराबबंदी को लेकर प्रदेश सरकार का भरोसा खत्म हो गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT