April 12, 2025
  • 12:23 am डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
  • 12:18 am पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
  • 11:58 pm मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध
  • 11:51 pm मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने समाधान शिविरों में सुनीं जनसमस्याएं
  • 11:25 pm 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक पदयात्रा, 21 को मुख्यमंत्री निवास का कांग्रेस करेगी घेराव

सराईपाली। अपने कर्तब्यों का निर्वहन करने के साथ – साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिये भी अब युवा वर्ग पीछे नहीं रहे हैं, वन विभाग में पदस्थ प्रिंस त्रिपाठी वर्षों 2013 से वन रक्षक के पद पर पदस्थ हैं, अपनी ड्यूटी के साथ – साथ समाजिक कार्य कर अन्य लोगों को को जागरूक कर रहे हैं। गत दिवस एक महिला को गंभीार समस्या में सराईपाली के एक नीजि चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जिन्हें एबी पाॅजीटीव रक्त की तत्काल आवश्यकता थी। ऐसे में जब जानकारी प्रिंस त्रिपाठी को मिली तो वे तत्काल अपने कार्य से थोड़ा सा वक्त निकाल कर रक्तदान करने को निकल गये। प्रिंस ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने कार्य के बाद बचे समय में सोशल मिडिया का प्रयोग करता हूं तथा रक्तदान सेवा समिति के व्हाट्सएप्प ग्रुप में एड हूं, जिसे सराईपाली तथा बसना के समाजिक युवाओं ने मिलकर बनाया है, जिसमें प्रतिदिन रक्त की आवश्यकता के मैसेज वायरल होते हैं मैं आज तक 29 बार रक्तदान कर चुका हूं, हर 3 महीने में रक्तदान करने के लिये मैं तैयार रहता हूं साथ ही अन्य युवाओं को रक्तदान एवं अन्य समाजिक कार्यों के प्रति जागरूक करना चाहता हूं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT