फिल्म सीटी निर्माण कार्य में आएगी तेजी : संस्कृति मंत्री ने में दिए निर्देश
HNS24 NEWS March 18, 2021 0 COMMENTS
रायपुर, 18 मार्च 2021/ संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में पुरखौती मुक्तांगन के समीप नवा रायपुर में प्रस्तावित फिल्म सीटी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। फिल्म सीटी का निर्माण 115 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। मंत्री भगत ने संस्कृति विभाग के काम-काज की समीक्षा के दौरान कलाकारों को अनुदान छत्तीसगढ़ फिल्म नीति, फिल्म विकास निगम, कलाकारों को आर्थिक सहायता आदि की समीक्षा की। उन्होंने इन कार्यो में विभाग को आबंटित बजट और व्यय की जानकारी ली।
बैठक में अधिकारियों ने बताया छत्तीसगढ़ फिल्म नीति बना ली गई है। इस वर्ष 250 कलाकारों को सहायता दी गई है। विभाग द्वारा विभिन्न दुर्लभ वाद्ययंत्र बनवाया गया और लगभग 100 मांदर का वितरण भी कलाकारों मंे किया गया है। विभाग द्वारा शोध संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। बैठक में संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संचालक विवेक आचर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- लाला का चेहरा, जन की चेतावनी
- सुप्रीम कोर्ट वक्फ एक्ट पर बड़ी खबर, नए वक्फ संशोधन कानून पर फिलहाल अमल नहीं
- सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
- निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा