डीजी मुकेश गुप्ता और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह .. निलंबित
HNS24 NEWS February 9, 2019 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : रायपुर नान घोटाले के घमासान में फंसे डीजी मुकेश गुप्ता और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। यह निलंबन उन के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद किया गया है। नान की जाँच के लिए बनी एसआइटी ने दोनों के खिलाफ गुरुवार को शाम अपराध दर्ज किया था।
ओडब्ल्यू के डीजी और नारायणपुर एसपी :
मुकेश गुप्ता ईओडब्लू के डीजी थे। नई सरकार आने के बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया। हालांकि, उन्हें कोई विभाग नहीं दिया गया था। वहीं, धमतरी के एसपी रहे रजनेश सिंह को सरकार ने हाल ही में नारायणपुर ट्रांसफर किया था।
गुप्त सूत्रों से पता चला की शुक्रवार की शाम को ही उनका निलंबन आदेश तब जारी किया गया था। जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुँच चुके थे। दिल्ली जाने के ठीक पहले सीएम से अधिकारियों की चर्चा हुई थी।
निबंलन आदेश में लिखा गया है कि उपरोक्त कृत्य अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 के नियम-3 का उल्लंघन है, इसलिए इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाना प्रक्रियाधीन है। इसलिए, दोनों आईपीएस अफसरों का निलंबित किया जाता है। इसके बाद से ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के कई विभागों के अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पाकिस्तान में बन रहा भगवान श्री राम मंदिर
- छुरा में ज़मीन माफिया का साम्राज्य : खेत पर खड़ी कॉलोनियां, प्रशासन बना गूंगा-बहरा तमाशबीन!
- डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
- पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
- मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध