April 21, 2025
  • 7:11 am सोशल मीडिया पर पोस्ट को सिर्फ लाइक करना अपराध नहीं : हाईकोर्ट
  • 7:03 am -कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत
  • 11:56 pm काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
  • 11:29 pm धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
  • 11:19 pm बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला

रायपुर : *अपने हौसलों से भर रही हूं..
उड़ान ना कोई शिकायत ना कोई थकान* , कराटे की चैंपियन हर्षा साहू ने बताया कि
वर्ल्ड विजन द्वारा आयोजित महिला सुरक्षा के कैंप में लगातार पांच दिन से मैं अलग-अलग बस्तियों की बच्चियों को निशुल्क कराटे के टेक्निक का प्रशिक्षण देकर बेटियों को निडर और मजबूत बना रही हैं *छत्तीसगढ़ की बेटी सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट* हर्षा साहू आज शिविर के पांचवे दिन बड़ा अशोकनगर एवं कलिंग नगर की बेटियों को उनके पास मौजूद सीक्रेट वेपन जैसे पर चूड़ी मोबाइल उनका खुद का आत्मविश्वास उनका जो सबसे बड़ा सीक्रेट वेपन है उस के माध्यम से उनको विपरीत परिस्थिति में कैसे लड़ना है के लिए जागरुक कर सशक्त बनाने का छोटा सा प्रयास लगातार हर्षा साहू द्वारा हर दिन नई जगह नहीं लोगों के साथ किया जा रहा है यह प्रयास हर्षा साहू पिछले 15 साल से लगातार कर रही है टेक्निक सिखाने के साथ-साथ छोटी बच्चियों को और वहां पर मौजूद महिलाओं को गुड टच बैड टच के बारे में बताना के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की हेल्पलाइन नंबर जैसे पुलिस विभाग द्वारा जारी 112 महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और 181 के की भी जानकारी लगातार महिलाओं और बच्चों तक पहुंचाने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ की बेटी बिना थके बिना किसी से शिकायत और लगातार अपना काम कर रही है ताकि छत्तीसगढ़ की हर बच्ची और हर महिला मजबूत बन सके सशक्त बन सके और उनके अंदर का डर निकल जाए और कोई भी महिला किसी भी विपरीत परिस्थिति की शिकार ना हो हर्षा साहू पिछले 15 सालों से मुहिम चला रही हैं जिसका नाम है महिला सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी इस मुहिम के माध्यम से अभी तक ढाई लाख से भी ज्यादा बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने का जागरूक करने का प्रयास किया है जो सराहनीय है और एक अपील करते हुए उसने कहा कि इस मुहिम से आप सब जुड़ सकते हैं और इस मुहिम को हर बेटी और हर बच्ची तक पहुंचाने में उनकी मदद कर सकते हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT