April 23, 2025
  • 1:11 am पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हु
  • 1:09 am  J&K के पहलगाम आतंकी हमले में IB ऑफिसर मनीष रंजन की हत्या
  • 1:07 am जम्मू कश्मीर के #पहलगाम आतंकी हमले में UP के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या
  • 7:54 pm रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी को आतंकी हमले में लगी गोली : जम्मू कश्मीर
  • 7:06 pm जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, राजस्थानी टूरिस्ट की मौत:सिर में गोली लगी, 5 लोग घायल; पहलगाम में बैसरन घाटी की घटना

रायपुर 19 जनवरी 2021/ यातायात पुलिस रायपुर द्वारा वर्ष 2020 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 14 हजार 774 वाहन चालकों से ई-चालान के जरिए 99 लाख 43 हजार 200 रूपए का समन शुल्क जमा किया गया है।

यातायात मुख्यालय रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर शहर में नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत स्मार्ट सिटी योजना के तहत सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए आर.एल.वी.डी. कैमरा, अपराधों पर अंकुश लगाने सर्विलेंस कैमरा, रांग वे कैमरा, आटोमेटिक नंबर प्लेट कैमरा और तेज गति से चलने वाले वाहनों के विरूद्ध स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा लगाया गया है। इन कैमरों के उपयोग से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है।
ई-चालान जारी होते ही उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के मोबाईल नम्बर पर संदेश भेजा जाता है। मोबाईल नम्बर पर कॉल कर, वाट्सअप से ई-चालान नोटिस पोस्ट कर तथा वाहन चालकों के निवास के पते पर यातायात पुलिस भेजकर ई-चालान की जानकारी वाहन चालक-वाहन मालिक को प्रदाय की जाती है। ई-चालान कार्रवाई में वाहन चालकों को घर बैठे ीजजचेरूध्ध्मबींससंदण्चंतपअंींदण्हवअण्पद से ऑनलाईन एवं ई-चालान भुगतान कार्यालय यातायात मुख्यालय में क्रेडिट-डेबिट कार्ड से भुगतान की सुविधा प्रदान की गयी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT