April 23, 2025
  • 11:11 am घोटाला, ज़िले में चुप्पी : क्या रायगढ़ का जिला पंचायत सीईओ अब ‘भ्रष्टाचार सहायक अधिकारी’ बन चूका है
  • 10:48 am बड़ी खबर :भारत में बंद हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल
  • 1:11 am पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हु
  • 1:09 am  J&K के पहलगाम आतंकी हमले में IB ऑफिसर मनीष रंजन की हत्या
  • 1:07 am जम्मू कश्मीर के #पहलगाम आतंकी हमले में UP के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या

रायपुर 15 जनवरी 2021। दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक रहा। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज 40 शहीद एवं सामान्य मृत्यु के पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में अवस्थी ने कहा कि आप लोग अपने को अकेला ना समझें। पुलिस मुख्यालय द्वारा आप लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये ये कार्यक्रम शुरू किया गया है। आपने अपनों को असामायिक रूप से खोया है। उनकी कमी तो दूर नहीं की जा सकती है। लेकिन आपकी दुख तकलीफ को अनुकंपा नियुक्ति से कुछ कम किया जा सकता है। आप लोग हमारे परिवार के हैं। आपकी समस्याओं को दूर करना हमारा फर्ज है।

इन लोगों को दिये गये नियुक्ति पत्र- शिपा, अमन बड़ा, परमानंद यादव, असवंती, छवींद्र देहारी, सफक बनर्जी, हेमंत कुमार, शालिनी केमरो, दिव्यांश ठाकुर, आयुष ठाकुर, मोहिनीश ध्रुव, बेट्टी संध्या, दिव्यांशु सेन, दिलीप खलको, गायत्री कुमारी, करिश्मा यादव, सीमा यादव, नीलेश्वरी बाई, पूजा शुक्ला, निर्मला एक्का, रिंकू शाह, हिमांशु सायतोड़े, प्रमोद भगत, गीतांजली बनर्जी, सरोज मरकाम, मनोज कुमार ध्रुव, विमला चौधरी, स्वाति रात्रे, अंजु पानके, आरती ध्रुव, त्रिलोतमा ध्रुव, श्रेया राजपुर, अंकिता उइके, सौरभ सिंह, ईशान पोया, अविनाश पांडे, अजय लक्ष्मी पोरामे, लक्ष्मी सिंहा, सीमा यादव, सती बाई उपस्थित ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT