मुख्यमंत्री बघेल 20 दिसम्बर को रायपुर तथा दुर्ग जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
HNS24 NEWS December 19, 2020 0 COMMENTS
रायपुर, 19 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 दिसम्बर को दुर्ग जिले में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम तथा छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के ‘75वां राज अधिवेशन’ में शामिल होंगे। वे इससे पहले मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह’ में भी भाग लेंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 20 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लेंगे। यह समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। वे दोपहर एक बजे रायपुर के होटल बेबीलान केपिटल पहुंचेंगे और वहां 2.15 बजे तक आईबीसी के कार्यक्रम ‘थैंक यू सीएम’ में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.50 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड जिला दुर्ग पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बघेल वहां कंचन धुरवा देवालय परिसर में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अपरान्ह 4 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.20 बजे दुर्ग जिले के ग्राम पाहरा (गोंड़गिरी), धमधा पहुंचेंगे और वहां आयोजित ‘75वां राज अधिवेशन’-छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात ग्राम पाहरा से शाम 5.30 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय
- आरक्षक मनोज पुजारी माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED के ब्लास्ट होने से शहीद
- गैस सिलेण्डरों का अवैध रूप से भण्डारण करने वाला गिरफ्तार
- राजधानी में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, कड़ी धूप में करीबन 500 लोग हुए शामिल लेकिन सचिन पायलट नहीं हुए शामिल
- रायपुर : पद्म पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित