डॉ रमन सिंग अगर किसान पुत्र होते हैं तो किसान का दर्द समझ पाते हैं- इदरीस
HNS24 NEWS December 7, 2020 0 COMMENTS
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कृषि बिल पर सियासत के आरोप का जवाब देते हुए कहा की डॉ रमन सिंह किसान नहीं है इसलिए किसानों का दर्द नहीं समझ सकते , डॉ रमन सिंह के आंखों में भाजपा के सियासत की पट्टी बंधी हुई है इसलिए उन्हें किसानों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है।
गांधी ने डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा के सवालों का जवाब देते हुए कृषि बिल को कारपोरेट बिल करार दिया उन्होंने कहा कि इस बिल से किसान और कृषि का कोई लेना देना नहीं इस बिल का सीधा और सीधा फायदा कारपोरेट घरानों और मोदी के मित्रों को होगा
इदरीस ने कहा कि केंद्र सरकार के बनाएं कृषि बिल किसानों के लिए जंजीर साबित हो रहे हैं और इसीलिए पूरे देश भर के किसान इस काले कानून के खिलाफ अब एकजुट हो गए हैं ऐसे में केंद्र सरकार के अड़ियल रुख के खिलाफ किसान के आंदोलन को कांग्रेस पूरा समर्थन दे रही है और कल बंद के ऐलान मे किसानों के साथ कॉन्ग्रेस का हर एक सिपाही सड़क नजर आएगा,बिल के खिलाफ आज बीजेपी के सालों से गठबंधन के साथी अकाली दल ने भी साथ छोड़ दिया है ऐसे में केवल मोदी के अड़ियल रवैया की वजह से किसान परेशान हैं और डॉक्टर रमन सिंह किसानों के दुख दर्द का समर्थन करने के बजाय किसानों का समर्थन करने वाली कांग्रेस के खिलाफ बातें कर रहे हैं.
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा ऐक्शन ,सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा
- जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
- छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
- एम्स रायपुर में पहली सफल किडनी पेयर (स्वैप) ट्रांसप्लांट (KPD)
- वन विभाग में भ्रष्टाचार और विधानसभा में गलत जानकारी देने के मामले में छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर लीपापोती की तैयारी