शराब के नशे में अपने पति के हत्या करने वाली आरोपियों को बगीचा पुलिस ने किया गिरफ्तार
HNS24 NEWS November 28, 2020 0 COMMENTS
बगीचा : जशपुर जिले के थाना बगीचा चौकी पंडरा पाठ के ग्राम गायबूडा की मुन्नीबाई पति किशुन राम कोरवा उम्र 33 वर्ष के द्वारा शराब के नशे में रहकर व अपने पति पर शक करने के कारण विवाद होने से मुन्नी बाईं के द्वारा आवेश में आकर अपने पति किशुन राम के सिर मे मारकर गंभीर रूप से घायल कर दी जिस पर बगीचा अस्पताल इलाज हेतु किशुन कोरवा को लाया गया जो बगीचा अस्पताल में किशुन राम कोरवा की मृत्यु हो गई जिस पर थाना बगीचा में अपराध क्रमांक208/20धारा 302 आईपीसी दिनांक 26/11/20 को कायम कर विवेचना में लिया गया एवम् अरोपिया का पता तलाश किया गया जो आरोपिया मुन्नी बाई घटना को अंजाम देकर फरार हो गई थी जिसे जेलपे पाठ चुंदा पाठ से मुखबिर सूचना मिलने पर आज दिनांक 28/11/20 को विधिवत गिरफतार किया गया आरोपिया से पूछताछ व मेंमोरेंडम कथन पर लोहे का पाईप से मारना स्वीकार किया जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया व आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया ।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से.) ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा,चौकी प्रभारी जग साय पैकरा , आरक्षक राम वृक्ष , कोस्मोश तिर्की ,बसंत राम की प्रकरण की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
- प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
- 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
- प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
- हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी