निश्चित रूप से दाई दीदी क्लीनिक वाहन महिलाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा : शकुन डहरिया
HNS24 NEWS November 19, 2020 0 COMMENTS
चित्रा पटेल : रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस सदस्य प्रदेश कार्यसमिति प्रभारी समस्त विभाग एवं प्रदेश महिला कांग्रेस के शकुन शिव कुमार डहरिया ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जयंती पर राजीव भवन कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इंदिरा गांधी के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा है कि इंदिरा जी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में इंदिरा जी को आदर से याद किया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर महिलाओं के लिए क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया।केवल महिलाओं का ही निःशुल्क इलाज किया जाएगा।इस वाहन में सिर्फ महिला स्टॉफ ही रहेंगे।संकोच के कारण महिलाएं अपनी बीमारी को खुलकर नहीं बता पाती हैं। इस कारण उनकी बीमारी का सही उपचार नहीं हो पाता। अब दाई-दीदी क्लीनिक में महिला चिकित्सक और महिला स्टाफ होने से वे निःसंकोच अपना समुचित इलाज करा सकेंगी। इसमें महिलाओं को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्हें अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।दाई दीदी क्लीनिक छत्तीसगढ़ वासि महिलाओं के लिए निश्चित रूप से बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
- धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
- बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला
- डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को साय सरकार ने लूट का अवसर बना लिया है