राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज रायपुर के चिकित्सकों द्वारा बनाए वीडियो का किया विमोचन
HNS24 NEWS November 11, 2020 0 COMMENTS
रायपुर. 11 नवंबर 2020/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज यहां राजभवन में पंडित जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सालय रायपुर के डॉक्टरों द्वारा बनाये गये म्यूजिकल वीडियो का विमोचन किया। विमोचन के अवसर पर सिकल सेल संस्थान के महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग डॉ. अरविंद नेरल उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि डॉक्टर इंसान के रूप में एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे लोग ईश्वर स्वरूप मानते हैं। कोरोनाकाल में डॉक्टरों ने जिस समर्पण भाव से कार्य किया और उन्होंने कई कोरोना मरीजों की जान बचाई, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो म्यूजिकल वीडियो बनाई है, उसके लिए मैं बधाई देती हूं। इस वीडियो के माध्यम से समाज के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा। चिकित्सकों द्वारा अपने व्यस्तम जीवन के बीच समय निकालकर बनाया गया यह वीडियो उनके रचनात्मकता को दर्शाता है।
डॉ. नेरल ने बताया कि यह वीडियो मरीज और डॉक्टर के सम्बन्धों पर आधारित है। इस वीडियो में चिकित्सकों की भूमिका को रेखांकित किया गया है। इसका निर्माण डॉक्टरों की टीम द्वारा ही किया गया है। साथ ही गीत और संगीत डॉक्टरों द्वारा बनाया गया है और उनके द्वारा गाया गया है। यह वीडियो ‘हम तुम्हारे साथ हैं’ थीम पर आधारित है। इस अवसर पर डॉ. आर. एल. खरे, डॉ. वर्षा मुंगतवर, डॉ. मान्या ठाकुर, डॉ. आकाश लालवानी, डॉ. पीयुष भार्गव, डॉ. वंदना देवांगन, डॉ. प्रभा ठाकुर भी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हु
- J&K के पहलगाम आतंकी हमले में IB ऑफिसर मनीष रंजन की हत्या
- जम्मू कश्मीर के #पहलगाम आतंकी हमले में UP के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या
- रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी को आतंकी हमले में लगी गोली : जम्मू कश्मीर
- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, राजस्थानी टूरिस्ट की मौत:सिर में गोली लगी, 5 लोग घायल; पहलगाम में बैसरन घाटी की घटना