April 9, 2025
  • 9:22 pm एफसीआई में तेजी से चांवल जमा कराएं: खाद्य मंत्री बघेल
  • 9:10 pm समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ‘सुशासन तिहार’ शुरू
  • 4:39 pm दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
  • 4:33 pm वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
  • 3:12 pm प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़

रायपुर : रायपुर दिनांक 09 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम केसरा में बाड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने बाड़ी के निरीक्षण के दौरान सब्जियों का उत्पादन करने वाली महिलाओं को उपयोगी टिप्स दिए, जिससे महिलाओं के लिए उन्नत सब्जी उत्पादन की राह खुलेगी। महिलाओं ने बताया कि वे टमाटर और बैंगन आसपास लगाई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें अलग अलग लगाइए। दोनों की पानी की जरूरत अलग है और कीटनाशक तथा उर्वरक भी अलग तरह के उपयोग होंगे। उन्होंने पूछा कि कुम्हड़ा किस वैरायटी का है। महिलाओं ने बताया कि वो नहीं मालूम लेकिन उत्पादन अच्छा हो रहा है और टेस्ट भी अच्छा आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। खेती किसानी में लगातार नई-नई तकनीकी आ रही है, जिनकी जानकारी रखना जरूरी है, ये आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि नदी किनारे के गांवों में गन्ना की खेती को प्रोत्साहित करना चाहिए, इसका रेट काफी अच्छा मिलता है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT