April 23, 2025
  • 6:13 pm बडी खबर जम्भू कश्मीर : बारामूला में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, दो आतंकी ढेर
  • 6:00 pm खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार
  • 5:42 pm मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी होगी 04 मई को
  • 5:24 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से ऑनलाइन फैशन ब्रांड SizeUp कंपनी के प्रमुख से की मुलाक़ात
  • 5:01 pm सड़कों पर 240 ई-बस उतारने तैयारियां तेज, तकनीकी तैयारियों और क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण संपन्न

चित्रा पटेल : रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पटना बिहार के लिए रवाना हुए एयरपोर्ट में उन्होंने पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा भी की है।

जाने से पहले बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा दुर्ग सांसद विजय बघेल के आमरण अनशन में शामिल होने जा रहे पूर्व CM डॉ रमन सिंह और आगे  कहा के पाटन में उनका स्वागत है, भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि मुझे याद है कि जब में राजनांदगांव गया था उस समय मेरे खिलाफ FIR करवाई गई थी, संयोग की बात है कि शिकायतकर्ता विजय बघेल ही थे , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह का पाटन जाने पर स्वागत करता हूँ,वहां पर कार्यकरताओ के खिलाफ कोई सरकारी गलत कार्रवाई नही हुई, उनकी यह धारणा शासन के खिलाफ है या न्यायलय के खिलाफ यह रमन सिंह को तय करना होगा।

 

भाजपा का प्रतिनिधि मंडल के राज्यपाल से मुलाकात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जवाब

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा किसी के पास भी जाए सबाल यह है कि यह लोग कहा से रिलीफ चाह रहे है।

न्यायलय में मामला लंबित है तो सरकार क्या कर सकती है,इस मामले में भाजपा लोगो को गुमराह कर रही है।

जोगी जाती मामले नामांकन निरस्त पर CM Ka बयान

जोगी जाती मामले नामांकन निरस्त पर बोले CM भाजपा पर निशाना साधते हुए  कहा भाजपा में नकली आदिवासी के आधार पर चुनाव लड़े  गए, डॉ रमन सिंह ने जाती मामले में 15 साल लगा दिए, और उसी की दम पर सत्ता में आए , सब जानते है कि किस प्रकार से इनकी जुगलबंदी रही है।

आदिवासी के नाम पर बहुत लोग फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी करते है,अब फैसला आया तो भाजपा को इसका स्वागत करना चाहिए,जो वो 15 साल में नही कर पाए हमने 18 महीने में कर दिया।

बेरोजगारी दर में प्रदेश की सफलता पर बोले CM भूपेश बघेल  कहा कि बेरोजगारी दर में कमी पर जनता के सहयोग और निचले स्तर के अधिकारीयो की मेहनत रही है,सबने मिलकर लगातार जो काम किया , 7 लाख लोग छग आये लेकिन जाने वाले सिर्फ 26 हजार लोग है उद्योगपतियों ने सहयोग किया… आज स्टील की आपूर्ति सबसे ज्यादा छग से हो रही है, कार्ययोजना बनाकर सबके सहयोग से यह हुआ है, पुलिस कर्मियों ने लॉक डाउन की शुरुआत में भरी दोपहरी में लोगो की मदद की यही कारण है कि सफलता मिली है।

बिहार चुनाव पर बोले CM बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा चिराग और नीतीश पर अमित शाह पहले ही वोट कटवा पार्टी बोल चुके है। यह राजनीति भाजपा ही करती है।

बिहार की जनता बहुत जागरूक है यह जो दो मुही बात हो रही है,भाजपा को इसका जवाब जनता देगी।

GST क्षति पूर्ति के सवाल पर बोले CM का बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा केंद्र सरकार ने कहा था उत्पादक राज्यो के घाटे की क्षति पूर्ति केंद्र सरकार करेगी, केंद्र सरकार से 6 महीनों से हमे कुछ नही मिला लेकिन जब कर्जा पटाना आपको है तो लोन भी आप लीजिए।अभी तक 4हजार करोड़ मिल जाना था,लेकिन नहीं मिला ।

गैर भाजपा शासित राज्यो में राजभवन से टकराव पर CM का जवाब

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा  के दौरान कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यो में राजभवन से टकराव यह सवाल तो भाजपा से पूछना चाहिए,  यह भाजपा शासित राज्यो में राजभवन में दख़लंदाजी क्यो हो रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT