छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग को 15 साल बाद आज न्याय मिला : फूलों देवी नेताम
HNS24 NEWS October 18, 2020 0 COMMENTS
रायपुर : दिनांक17/ 10/2020 राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने कहा कि राज्य समिति के निर्णय के स्वागत करते हुए कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है स्पष्ट हो गया कि 15 साल तक रमन भाजपा की सरकार में आदिवासी के हक को मारने वाले को संरक्षण दिया था आज छानबीन समिति के जांच के आधार पर जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी और ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया और चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र रद्द किया।
फूलों देवी नेताम ने छानबीन समिति एवं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग को न्याय मिला है मरवाही के जनता को न्याय मिला है मरवाही इस वर्ग के लिए आरक्षित था उस वर्ग के अधिकारों को 15 साल तक हनन किया गया फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मरवाही के जनता एवं छत्तीसगढ़ को धोखे मे रखे।१५ साल से रमन भाजपा सरकार केजो षड्यंत्र था जो आदिवासी वर्ग के अधिकार को हनन करने का है उसका आज फर्दाफाश हुआ है। 15 साल तक मरवाही जो नकली आदिवासी की चंगुल में फंस गई थी आज मरवाही को मुक्ति मिला है मरवाही समेत पूरे प्रदेश के आदिवासी समाज इस निर्णय का स्वागत कर रहे है खुश है भाजपा अौर भाजपा के बी टीम के सांठगांठ का फर्दाफाश हुआ है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- सोशल मीडिया पर पोस्ट को सिर्फ लाइक करना अपराध नहीं : हाईकोर्ट
- -कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत
- काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
- धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
- बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला