छत्तीसगढ़ में भी स्थानीय स्तर पर माउंटेन ट्रेकिंग की संभावनाएं : ताम्रध्वज साहू
HNS24 NEWS October 9, 2020 0 COMMENTS
रायपुर, 09 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के सैद्धांतिक सहयोग से पर्वतारोहियों का एक दल माउंट फ्रेंडशिप पिक एक्सपीडेशन के तहत् मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित पर्वत पर ट्रेकिंग के लिए जा रहा है। पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने निवास कार्यालय से दल के सदस्यों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। साहू ने दल के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय स्तर के इस दल में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली के पर्वतारोही शामिल है। यह अभियान 11 से 28 अक्टूबर तक है। इसके अंतर्गत 17 से 24 अक्टूबर तक सोलांग वेली हिमाचल प्रदेश में स्थित माउंट फ्रेंडशिप पिक में आरोहण किया जाएगा। जिसकी ऊंचाई लगभग 19 हजार फीट है।
पर्यटन मंत्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी स्थानीय स्तर पर माउंटेन ट्रेकिंग की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्वतारोही दल के अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर ट्रेकिंग की संभावनाएँ तलाशने, उसको व्यवसाय स्तर पर जोड़ने, सुविधाएं उपलब्ध कराने, जी.ओ. टैग से जोड़ने, रूट आइडेंटिफी करने आदि कार्य के लिए किए जाएंगे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पाकिस्तान में बन रहा भगवान श्री राम मंदिर
- छुरा में ज़मीन माफिया का साम्राज्य : खेत पर खड़ी कॉलोनियां, प्रशासन बना गूंगा-बहरा तमाशबीन!
- डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
- पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
- मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध