April 18, 2025
  • 12:10 am सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 11:25 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
  • 11:20 pm निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा
  • 11:16 pm “मैं देख नहीं सकती, पर जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है…”
  • 10:23 pm वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के कार्य में आयेगी तेजी

रायपुर: चित्रा पटेल : राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना के पुलिस कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी सूत्रों से पता चला है कि उन कर्मचारियों को सर्दी बुखार है।

कोरोना संक्रमण ने इस थाना में तीन बार दस्तक दे चुकी है। अभी-अभी कबीर नगर थाना में तैनात एएसआई की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। इसके पूर्व एक एसआई व एक आरक्षक कोरोना से संक्रमण थे जिनकी इलाज होने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

अब एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने कबीर नगर थाना में दस्तक दी है। सूत्रों से पता चला है कि इस थाना के कई पुलिस कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग से मिल रही है।उक्त  पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की क्वारंटाइन किए जाने की ड्यूटी में लगे थे।

कल एक हवलदार की तबीयत बिगड़ी थी जिसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिस पर वह इलाज कराने के लिए एम्स हॉस्पिटल पहुंचा हुआ था लेकिन उसको एडमिट नहीं किया गया और यह का कर वापस भेज दिया कि कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एडमिट किया जाएग। ऐसी स्थिति में प्रशासन को कबीर नगर थाना को सील करना उचित है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT