April 11, 2025
  • 4:26 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ सिंह को पदभार ग्रहण पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
  • 3:52 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में ई-ऑटो सेवा का किया शुभारंभ
  • 1:39 pm पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनरल परेड की सलामी ली जाकर किया गया परेड का निरीक्षण
  • 12:05 pm वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली
  • 11:55 am “छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मुहर वाले बाउंस चेक भी बन सकते हैं सज़ा का आधार!”…

छत्तीसगढ़ : रायपुर में  कोतवाली क्षेत्रातंर्गत सदर बाजार स्थित बदरूद्दीन मुल्ला शमशुद्दीन एण्ड सन्स शस्त्र दुकान से लायसेंसी 12 बोर डबल बैरल बंदूक किया था चोरी। दुकान में भीड होने का फायदा उठाकर बंदूक चोरी की घटना को दिया था अंजाम। आरोपी के कब्जे से चोरी की लायसेंसी 12 बोर डबल बैरल नंबर 181 का बंदूक कीमती लगभग 30,000 रूपये किया गया बरामद।
थाना कोतवाली की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को 01 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार।
 आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली मंे धारा 380 भादवि. के तहत् है अपराध पंजीबद्ध।
विवरण- प्रार्थी नुरूद्दीन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी सदर बाजार में बदरूद्दीन मुल्ला शमशुद्दीन एण्ड सन्स के नाम से लायसेंसी शस्त्र दुकान है। दिनांक 12.01.19 के लगभग 04ः00 बजे शनिचरी बाजार का एक लड़का जिसका नाम अनिल है जो फूल माला बेचने का काम करता है, प्रार्थी के दुकान में आया और आलमारी की ओर देख रहा था। प्रार्थी के दुकान में अन्य ग्राहकों की भीड़भाड़ होने से प्रार्थी ग्राहकों से बात कर रहा था इसी दौरान अनिल नाम का लड़का वहां से निकल गया। प्रार्थी कुछ देर बाद देखा तो आलमारी में रखा लायसेंसी 12 बोर डबल बैरल नंबर 181 का बंदूक कीमती लगभग 30,000 रूपये आलमारी में नहीं था। अनिल शर्मा नाम का लड़का प्रार्थी के दुकान के आलमारी में रखें उक्त बंदूक को चोरी कर ले गया था। जिस पर आरोपी अनिल शर्मा के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 14/19 धारा 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी अनिल शर्मा की पतासाजी प्रांरभ किया गया। टीम द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी अनिल शर्मा को 01 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की लायसेंसी 12 बोर डबल बैरल नंबर 181 का बंदूक बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – अनिल शर्मा पिता किशन लाल शर्मा उम्र 38 साल निवासी सेक्टर 01 एम आई जी – 169 शनि मंदिर डी डी नगर रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT