
रायपुर : पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में आज पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा सत्यनारायण देवांगन, जीत पाल सिंह जायस, चैन सिंह सलाम, प्रकाश चन्द्र दुबे को सेवानिवृत्ति उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग की सेवा उपरांत अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर आज31 अगस्त2020 को सेवानिवृत्त हुए। अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि देवांगन एक मृदुभाषी, सहज, सरल एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति सदैव उत्तम व्यवहार के लिये पुलिस विभाग उन्हें याद रखेगा तथा उनके सफल कार्यकाल की सराहना की।
आईजी आनंद छाबड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि देवांगन आप अपने काम के प्रति सदैव ईमानदार रहे।डीजीपी अवस्थी और पुलिस महानिरीक्षक, (रायपुर रेंज) ने शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह् भेंटकर सत्यनारायण देवांगन (अअवि) 31अगस्त 2020, चैन सिंह सलाम (ऑडिटर) 31अगस्त 2020, जीत पाल सिंह जायस (अअवि) 31 जुलाई 2020 और प्रकाश चन्द्र दुबे (अअवि) 31 जुलाई 2020 को विदाई दी। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- एफसीआई में तेजी से चांवल जमा कराएं: खाद्य मंत्री बघेल
- समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ‘सुशासन तिहार’ शुरू
- दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
- प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़