April 12, 2025
  • 12:23 am डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
  • 12:18 am पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
  • 11:58 pm मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध
  • 11:51 pm मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने समाधान शिविरों में सुनीं जनसमस्याएं
  • 11:25 pm 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक पदयात्रा, 21 को मुख्यमंत्री निवास का कांग्रेस करेगी घेराव

चित्रा पटेल : रायपुर : जगदलपुर के पूर्व सीएसपी स्व. देवनारायण पटेल ने  दिनांक 24 -25 फरवरी, 2014 की मध्य रात्रि आत्महत्या की थी। उन्होंने खुद और अपने पत्नी, बेटी व बेटे को भी गोली मारी थी। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई थी लेकिन बेटे आर्यन और ग्यारह साल की बेटी पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक बच्चा बच गया था जो फिलहाल रिश्तेदारों के साथ रह रहा है। रिश्तेदारों ने अब पुन: मामले की जांच होने और न्याय दिलाने की बात कही है। यह घटना करीबन 6 साल हो चुका है।

इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। पटेल के आवास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था जिसमें निलंबन से हताशा जताई गई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक राज्य सरकार पूर्व CSP स्व.देवनारायण पटेल के आत्महत्या प्रकरण को फिर से खोल सकती  है। स्व. देवनारायण पटेल के परिजनों का कहना है कि स्व. देवनारायण पटेल के साथ अन्याय हुआ था इसलिए अब नए सिरे से जांच होना उचित है परिवार वालों की मांग के बाद इस मामले से जुड़ी फाइल तलब की गई है।  यह मामला करीबन 6 साल हो चुका है और पीड़ित परिवार को न्याय अब तक नहीं मिला है।

स्वर्गीय देवनारायण के परिवार जनों के कहे मुताबिक …

CSP पटेल ने चिट्ठी में लिखा था, मैं हमेशा राज्य और अपने विभाग के प्रति प्रतिबद्ध रहा लेकिन एक पियक्कड़ के झूठे दावों की बुनियाद पर ठीक तरह से जांच किए बगैर मुझे बेइज्जत और निलंबित कर दिया गया. मुझे अपनी बात भी नहीं कहने दी गई. लिहाजा निराश होकर मैं अब पूरे परिवार के साथ जा रहा हूं।

हादसे के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था । कहा जा रहा है कि तनातनी की वजह से ही पटेल ने परिवार समेत आत्महत्या कर ली थी।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस  ने जांच करने के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि पटेल और जज के बीच तनातनी हुई थी. इसके बाद निलंबित कर दिया गया था। इस आदेश से परेशान पटेल ने आधी रात को यह कदम उठाया था। परिजनों ने अब पुन: मामले की जांच होने और न्याय दिलाने की बात कही है।

उस दौरान विपक्षी कांग्रेस ने यह मुददा उठाया था और निष्पक्ष जांच की माग की थी लेकिन ऐसा नही हो सका था। अब जबकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है तो बस्तर जिला के नेताओं ने इसकी जांच पुन: करने का आग्रह किया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT