April 23, 2025
  • 1:11 am पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हु
  • 1:09 am  J&K के पहलगाम आतंकी हमले में IB ऑफिसर मनीष रंजन की हत्या
  • 1:07 am जम्मू कश्मीर के #पहलगाम आतंकी हमले में UP के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या
  • 7:54 pm रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी को आतंकी हमले में लगी गोली : जम्मू कश्मीर
  • 7:06 pm जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, राजस्थानी टूरिस्ट की मौत:सिर में गोली लगी, 5 लोग घायल; पहलगाम में बैसरन घाटी की घटना

जांजगीर चांपा :  लाला उपाध्याय : जांजगीर चांपा के चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा रोड से बेरियल चौक तक नो एंट्री रोड पर बड़े-बड़े भारी वाहन रात्रि 9 बजे से सुबह 6 तक नो एंट्री खुला रहता है इस दौरान भारी वाहन लोड चलने की वजह से रोड के परखच्चे उड़ गए हैं जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं वहीं कोरबा रोड से कटकर शहर तरफ आने वाले सड़क पुरी तरह बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिसके कारण आये दिन गाड़ियों की लंबी कतार में गाड़ियां हंसने के कारण घंटों भर तीन-चार किलोमीटर तक रोड जाम हो जाती है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों वाह आवागमन अवरुद्घ हो जाती है आने जाने को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सरकारी अधिकारी रोड की हालत देखते हुए भी आंख मूंदकर बैठे हैं। नतीजा रोड का दुर्दशा सुर्खियों पर रहता है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT