खाद की एक दुकान में स्टॉक में कमी की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने जिला कलेक्टर को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
HNS24 NEWS August 20, 2020 0 COMMENTS
रायपुर : चित्रा पटेल : कैबिनेट मंत्री अमरजीत ने गुरुवार को अंबिकापुर से बतौली जाते समय मार्ग में स्थित एक खाद की दुकान पर रुककर लोगों से बात की और हाल-चाल जाना। खाद के स्टॉक में कमी की जानकारी मिलते ही तत्काल सरगुजा जिला कलेक्टर से बात की। बता दें कि कैबिनेट मंत्री इन दिनों अंबिकापुर प्रवास पर है। इस दौरान जब मंत्री अमरजीत भगत अंबिकापुर से बतौली जा रहे थे, तब एक खाद की दुकान पर किसानों की भीड़ देखी।
वस्तुस्थिति जानने के उद्देश्य से उन्होंने गाड़ी रुकवाई दुकान में जाकर दुकानदार और वहाँ मौजूद किसानों से बात किया। उन्होंने दुकानदार से खाद व यूरिया की उपलब्धता की जानकारी ली। दुकानदार ने बताया कि आज के लिये स्टॉक है, लेकिन अगले दिन के लिये पर्याप्त स्टॉक नहीं हैं। इस पर तत्परता से कार्य करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिला कलेक्टर को फोन किया और जल्द से जल्द हर अधिकृत खाद दुकान में यूरिया व खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनरल परेड की सलामी ली जाकर किया गया परेड का निरीक्षण
- वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली
- “छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मुहर वाले बाउंस चेक भी बन सकते हैं सज़ा का आधार!”…
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
- विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल