April 22, 2025
  • 10:58 pm महादेव सट्टा ऐप का महाघोटाला : 573 करोड़ की जब्ती, बॉलीवुड से हवाला नेटवर्क तक ईडी की करारी चोट
  • 10:30 pm क्रिएटर इकोनॉमी के क्षेत्र में कार्यरत रचनाकारों के लिए वेव्स एक बड़ा अवसर : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन
  • 10:18 pm छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें
  • 10:07 pm छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा
  • 7:44 pm नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय

जसपुर : जसपुर जिला के बगीचा थाने में 420 याने धोखाधड़ी  का केस दर्ज कराया गया था बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया की  अजय कुमार राय नाम के व्यक्ति ने एफ आई आर  दर्ज कराया था की आरोहन कम्पनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्य करता है कि उसके अधीनस्थ शैलेंद्र टंडन जो सीएसआर का कार्य करता था जिसका काम महिला स्व सहायता समूह से लोन देना और लोन किस्त का वसूली कर शाखा में जमा करना था किन्तु शैलेंद्र के द्वारा विभिन्न हितग्राहियों से लोन का पैसा वसूली कर जमा नहीं किया गया एवम् धोखाधड़ी कर पैसा को अपने पास रख लिया जिस पर से शैलेंद्र के विरूद्ध 420 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध थाना बगीचा में विवेचना में लिया गया फरार आरोपी शैलेंद्र टंडन का लगातार पतासाजी कर बिलासपुर मुंगेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर  बालाजी राव (भा.पु.से.) , एस0डी0ओ0पी0 कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना बगीचा के पुराने प्रकरणों में लंबे समय से फरार आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर लगातार दबिश दी जा रही है

उक्त प्रकरण में भी थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, ए एस आई अलंगो दास , आर राजकुमार मनहर, राज बघेल, अरुण कुजुर की अहम भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT