May 17, 2024
  • 2:16 pm आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
  • 9:53 am झारखंड में पिता-पुत्र के भ्रष्टाचार में लिपटी पॉलिटिक्स समाप्त होगी : भूपेंद्र सवन्नी
  • 9:44 pm सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली सीएम के पीएस विभव कुमार को नोटिस,
  • 8:40 pm विकसित भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के साइड इफेक्ट को लेकर एक रिपोर्ट आई है
  • 8:16 pm सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के बाद आने वाले दिनों में ED की मनमानी पर लगाम लगने की पूरी संभावना है.

छत्तीसगढ़ : जिला बीजापुर पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में थाना पामेड़ पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिस सिविक एक्शन का कार्यक्रम थाना प्रभारी हृदय पटेल , उप निरीक्षक भास्कर शर्मा व समस्त थाना स्टाप के द्वारा ग्राम पामेड़ में आयोजित किया गया । जिसमें पामेड़ गांव के साथ साथ एमपुर , जारपल्ली , टेक लेर, उड़तामल्ला, धरमावरम के ग्रामीण व हायर सेकेंडरी स्कूल , हाई स्कूल , मिडिल स्कूल व प्राथमिक शाला पामेड़ के स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। ग्रामीण व बच्चे मिलाकर लगभग 600 लोग उपस्थत थे स्कूल के बच्चो ग्रामीणों व पुलिस स्टाफ के बीच वालीबाल ,कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, चाकलेट दौड़ ,रस्सा खींच प्रतियोगिता कराया गया ।

वालीबाल में एसटीएफ पामेड़ को हराकर पामेड़ ग्रामीण A टीम विज्यीरहा पामेड़ के स्कूल टीम ने पामेड़ ग्रामीण बी को हराया। ग्रामीणों महिलाओं के बीच रस्सी खींच का प्रतियोगिता कराया गया । छात्र छात्राओं के द्वारा डांस किया गया कुर्सी दौड़ बोरा दौड़ कराया गया व प्रथम द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छत्राओ को वालीबाल किट,क्रिकेट सामग्री, बैत्मिंटन, कैरम ,चेश, प्रदाय किया गया ।सभी छात्र छात्राओं को कापी पेन पेंसिल प्रदाय किया गया
गपामेड़ गांव के साथ साथ एमपुर , जारपल्ली , टेक लेर, उड़तामल्ला, धरमावरम के ग्रामीणों को साड़ी ,कम्बल,लूंगी , छाता, प्रदाय किया गया । अंत मे सभी ग्रामीणों क
को भोजन कराया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT