लगभग 50 हजार रूपए के सागौन लट्ठे और चिरान जप्त…हरे बांस के 110 किलोग्राम करील भी जप्त
HNS24 NEWS August 1, 2020 0 COMMENTS
रायपुर, 01 अगस्त 2020/ वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए सघन अभियान निरंतर जारी है। इस कड़ी में आज वन परिक्षेत्र महासमुंद के अंतर्गत ग्राम छिंदौली में एक व्यक्ति के घर से सागौन के 6 नग लट्ठे तथा 5 नग चिरान और एक नग हाथ आरा फ्रेम सहित जप्त किया गया। इनका अनुमानित मूल्य लगभग 50 हजार रूपए आंका गया है। मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर. नायक ने बताया कि उक्त कार्रवाई वन विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा आज की गई। इसमें आरोपी व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह आज वन विभाग के ही उड़नदस्ता दल द्वारा छापामार कार्रवाई में वन परिक्षेत्र बिलासपुर के अंतर्गत एक क्विंटल 10 किलो हरे बांस का करील भी जप्त किया गया है। दल द्वारा अभियान के तहत बिलासपुर शहर के नेहरू चौक से मुंगेली नाका चौक तक गश्त लगाकर उक्त कार्रवाई की गई।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
- प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
- 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
- प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
- हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी