आरक्षक सायबु राम लेकाम की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार थाना जांगला कार्यवाही : बीजापुर पुलिस
HNS24 NEWS January 2, 2019 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : छ ग राज्य जिला बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के कुशल मार्ग दर्शन में दिनांक 02.01.2019 को थाना जांगला से मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी केशव कोसले के दिशा निर्देशन पर उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरीक्षक भोजकुमार गुप्ता के हमराह सउनि. चेतन साहू थाना स्टॉफ के अपराध क्रमांक 23/2018 धारा 302, 147,148,149 भादवि. 25 आयुध अधिनियम में मृतक आरक्षक सायबूराम लेकाम के हत्या में द्राामिल नक्सली आरोपी कुड़ियम मारा पिता स्व.भीमा उम्र 35 वर्द्गा साकिन पटेलपारा गदामली थाना जांगला जिला बीजापुर को पकड़ा गया। दिनांक 31.08.2018 के दरम्यानी रात थाना आवापल्ली में पदस्थ आरक्षक सायबूराम लेकाम का अज्ञात आरोपी द्वारा जैवारम मुखय मार्ग एन.एच.-63 के बीच रोड़ में धारदार हथियार से हत्या कर फेंक दिये थे। विवेचना के दौरान घटना का खुलासा हुआ जिसमें 08 नक्सली आरोपियान द्वारा घटना घटित करना पाया गया । जिसमें नक्सली कुड़ियम मारा को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या में उपयोग कुल्हाड़ी को भी वजह सबूत में जप्त किया गया। उक्त आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 10,500/- रूपये जप्त
- थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही
- सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही थाना उसूर एवं थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत विस्फोटक सहित 04 माओवादी गिरफ्तार
- घटिया रोड निर्माण कार्य को लेकर सीतापुर विधायक सख्त
- वनमंत्री कश्यप ने लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन