April 18, 2025
  • 5:11 pm सीजीएमएससी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने का एक बड़ा माध्यम: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
  • 4:50 pm बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल
  • 2:48 pm अब ग्रामीण जान चुकें है बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है-उपमुख्यमंत्री शर्मा
  • 12:55 pm सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या और पत्नी हुई घायल
  • 10:21 am लाला का चेहरा, जन की चेतावनी

पुलिया मरम्मत का मिला आदेश
बिल्लोद नाहरगढ़ पुलिया मरम्मत का मिला आदेश…..विधायक श्री देवड़ा ने चीफ इंजीनियर एम पी सिंह में चर्चा के बाद—————- नाहरगढ़ – बिल्लोद पुलिया का मरम्मत के लिए मिला आदेश————- तुरकिया /मन्दसौर….–प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व केबिनेट मंत्री व मल्हारगढ विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने उज्जैन के चीफ इंजीनियर श्री एम पी सिंह से नाहरगढ़ – बिल्लोद पुलिया को ठीक कराने के लिए चर्चा की तथा कहा कि आप तुरंत मंदसौर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजे ओर मरम्मत का आंकलन कराए। क्योकि इस वर्ष भारी बारिश के चलते  नाहरगढ़ – बिल्लोद पुलिया का कुछ भाग  क्षतिग्रस्त हो चुका  है जिससे क्षेत्र की जनता द्वारा मांग की जा रही है। जानकारी के बाद चीफ इंजीनियर एम पी सिंहः ने मंदसौर   में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया । आकलन के पश्चात पीडब्ल्यूडी सड़क को मरम्मत का निर्देश मिला है और 4 या 5 दिन में कार्य भी शुरू हो जाएगा ।
HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT