परिवार के मुखिया की भांति हर वर्ग की चिंता कर रहे पीएम मोदी-बृजमोहन
HNS24 NEWS May 13, 2020 0 COMMENTS
रायपुर/13/05/2020/ केंद्र सरकार द्वारा
कोरोना संकट के चलते पटरी से उतर चुकी देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा का पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि इस राहत पैकेज से देश मे एक विश्वास का वातावरण बना है।कोरोना संकट के इस अनिश्चितता भरे माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान, व्यापारी, कर्मचारी,मजदूर सहित हर वर्ग की परिवार के मुखिया की भांति की जा रही चिंता निश्चित ही उन सबकी निराशा को दूर करेगी।
बृजमोहन ने कहा कि यह राहत पैकेज हमें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत की ओर ले कर जा रहा है। यहां समझना होगा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ दुनिया से अलग होना नहीं है बल्कि ग्लोबल सप्लाई चेन में एक अहम योगदान देना है। इस अभियान का लक्ष्य लोकल ब्रांड्स को ग्लोबल ब्रांड्स के तौर पर स्थान दिलाना होगा।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म और मध्यम,कुटीर उद्योग जगत के लिए जिस तरह के आर्थिक प्रावधान इस राहत पैकेज में दिए गए हैं उससे निश्चित रूप से व्यापार जगत पुनः उठ खड़ा होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा।
एनबीएफसी, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी और माइक्रो फाइनेंस कंपनी को आर्थिक रूप से मजबूत करने के माध्यम से बाजार में पैसा आएगा।टीडीएस की दरें घटाना, प्रोविडेंट फंड में पैसे की कटौती, सरकार द्वारा रिफंड में पैसे देना, ये सारी घोषणाएं निश्चित रूप से पैसे की तरलता बाजार में लाएंगी।
उन्होंने सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना संकट से राहत देने के लिए 20.65 करोड़ महिला जन-धन खातों में 500-500 रुपये यानी कुल 10,325 करोड़ रुपये की दूसरी क़िस्त जमा कर दी गई है। अब तक खातों में कुल 20,650 करोड़ जमा हो चुके है।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- नक्सलवाद के समूल नाश की ओर एक और ऐतिहासिक कदम: दंतेवाड़ा में 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
- ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
- छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव