28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस : शैलेश नितिन त्रिवेदी
HNS24 NEWS December 27, 2018 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : रायपुर 27 दिसंबर अत्यंत हर्ष का विषय है कि, आगामी 28 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 134वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी हम समस्त कांग्रेसजन 28 दिसंबर 2018 (शुक्रवार) को कांग्रेस स्थापना दिवस के रूप में मनायेंगे। कांग्रेस पार्टी एक राजनैतिक पार्टी के साथ-साथ एक विचारधारा है। देश की आजादी एवं विकास के कार्य में भाग लेने वाली विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस स्थापना दिवस को प्रदेश के सभी जिला, शहर, नगर, ब्लाक मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर पार्टी के जिला, ब्लाक मुख्यालयों में कांग्रेस का इतिहास, विचारधारा, अतीत एवं वर्तमान की उपलब्धियां, भविष्य की दृष्टि आदि विषयों पर गोष्ठियां एवं परिसंवाद कार्यक्रम कर रैली व सेमीनार का भी आयोजन करें। साथ ही , स्थानीय सुविधा एवं आवश्यकतानुरूप आप अन्य कार्यक्रम भी आयोजित कर करते है। पार्टी के इस कार्यक्रम में मोर्चा संगठनों, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई को इसमें पूरी तरह संबध्द करने के निर्देश दिये गए हैं। सभी जिला, शहर, नगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी को अपने-अपने स्तर पर कांग्रेस स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाने के पश्चात उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करने को कहा गया है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनरल परेड की सलामी ली जाकर किया गया परेड का निरीक्षण
- वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली
- “छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मुहर वाले बाउंस चेक भी बन सकते हैं सज़ा का आधार!”…
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
- विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल