April 7, 2025
  • 10:27 pm 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन
  • 10:08 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
  • 9:02 pm ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
  • 8:56 pm छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
  • 5:45 pm पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में किया गया पेश

छत्तीसगढ़ : विश्वस सूत्रों से  जानकारी मिली है कि रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बीजेपी ने एक भी टिकट नही दिया , जबकि आगामी विधानसभा चुनाव में 20,22 सीटोंं कीसूची बीजेपी वालो को सुझाव दिए थे ।

उसमे किसी को भी टिकट नही दिया अब आर एस एस ने हाथ खड़ा करते बहुत दुखी मन न्यूटल रहने का मन बना रहा है ।आर एस एस अत्यंत ब्याकुल,और दुःखी है।वैसे कहने को तो आर एस एस  बीजेपी की बैक बोन है , समय आने पर भारतीय जनता पार्टी अपनी में आ के आर एस एस को पीछे छोड़ देती है और हमेशा की तरह आर एस एस  हाथ मलती रह जाती है ।
रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत का एक दक्षिणपंथी, हिन्दू राष्ट्रवादी, अर्धसैनिक, स्वयंसेवक संगठन हैं, जो व्यापक रूप से भारत के सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी का पैतृक संगठन माना जाता हैं। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अपेक्षा संघ या आर एस एस  के नाम से अधिक प्रसिद्ध है,जो
मातृभूमि के लिए निःस्वार्थ सेवा है , जिसकी संस्थापक: केशव बलिराम हेडगेवार

HNS24news.com

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT