April 12, 2025
  • 9:22 am पाकिस्तान में बन रहा भगवान श्री राम मंदिर
  • 9:17 am छुरा में ज़मीन माफिया का साम्राज्य : खेत पर खड़ी कॉलोनियां, प्रशासन बना गूंगा-बहरा तमाशबीन!
  • 12:23 am डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
  • 12:18 am पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
  • 11:58 pm मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध

चित्रा पटेल : रायपुर : कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय शराब बन्दी करने की वादे किए थे। एक कांग्रेस नेत्री का पुत्र शराब की तस्करी करते हुए रंगेकरते हांथ पकड़ा गया,मुंगेली जिले के तीन आरक्षको भी इसमें शामिल थे पूरे देश में लॉक डाउन है पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित है जिसके चलते सभी शराब दुकान बंद है छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री पर नियंत्रण है कांग्रेसी पुत्र ने मध्य प्रदेश से शराब ठेकेदारों के माध्यम से शराब मंगाई जा रही थी कांग्रेसी पुत्र राहुल सिंह द्वारा मुंगेली जिले कि पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मिलीभगत से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी इसकी जानकारी मुंगेली पुलिस को मिलने पर एसडीओपी लोरमी और खोरिया प्रभारी चिंतामणि मालाकार ने अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचल औरा पाली और आप पानी के रास्ते में मोहा मां भाचा के करीब रात को नाकाबंदी कर बोलेरो में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब मिली कांग्रेसी पुत्र राहुल सिंह के साथ राजेंद्र साहू व तीन कॉन्स्टेबल भी मौजूद थे।अलग अलग ब्रांड के 52 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया सभी आरोपों के साथ गैर जमानती धारा दर्ज कर पंजीबद्ध  किया गया।

  हम बता दें कि प्रदेश में शराब नहीं मिलने के कारण मुनाफे के लालच में कुछ लोग मध्य प्रदेश से शराब की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कानून के रक्षक भी इसमें शामिल थे। कांग्रेसी पुत्र ने अपनी हरकतों से कांग्रेश पार्टी पर भी सवाल खड़ा कर दिया है तो दूसरी तरफ शराब तस्करी में पुलिस की मिलीभगत होने से विभाग की किरकिरी हो रही है। बॉर्डर क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब की खबर आती रही है और शासन ने भी लगातार कार्यवाही करती रही है। इस प्रकार का अवैध शराब की सप्लाई की जाती रही है। लॉक डाउन के दौरान प्रशासन को ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यानाकर्षण करने की जरूरत है जैसे चिरमिरी, बेंकुंडपुर कोरिया, रायगढ़, सारंगढ़, राजनांदगांव,चिल्फी, मुंगेली महासमुंद, गरियाबंद कांकेर क्षेत्रों में जरूरत है।

 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT