
पारस राठौर : म प्र : आज से गांव बूढ़ा में पूरी तरह से लॉक डाउन का असर देखने को मिला *चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान* के नेतृत्व में आज बूढ़ा गांव को चारों तरफ से बेरी गेट्स लगाकर पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया! बाहर से आने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा जो लोग फालतू घूम रहे थे उनके ऊपर चालानी कार्रवाई की गयी ! कुछ दो पहिया वाहन जप्त भी की गए किए गए ! बस स्टैंड पर लोगों को रोककर समझाइश दी गई तथा पुलिस वाहन से पूरे गांव में अनाउंसमेंट किया गया कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें, अपने घरों में रहें तथा अपने घरों के बाहर नहीं बैठे वरना उचित कार्यवाही की जावेगी ! जिस तरह यह महामारी हमारे आसपास के जिलों को घेर रही है , उसको देखते हुए चौकी प्रभारी ने यह सख्त कदम उठाया तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोई भी बिना मार्क्स लगाएं अगर घर से निकलेगा तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी ! उन्होंने बूढ़ा की जनता से अपील की है कि कल से बिना मार्क्स लगाए घर से कोई नहीं निकले, अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले तथा अपने वाहनों का कम से कम प्रयोग करें! पुलिस प्रशासन ने मौका संभालने के लिए 8 एनसीसी कैडेट को बुलवाया है! जिनको भी आवश्यक सामान सामग्री की खरीदारी करनी हो वह सुबह 10:00 बजे से पहले ही कर ले ,उसके बाद सभी अपने घरों में ही रहे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,12 लोग झुलसे
- हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
- श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हनुमान जयंती पर की पूजा-अर्चना
- हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी लाखों रूपए