April 12, 2025
  • 12:23 am डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
  • 12:18 am पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
  • 11:58 pm मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध
  • 11:51 pm मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने समाधान शिविरों में सुनीं जनसमस्याएं
  • 11:25 pm 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक पदयात्रा, 21 को मुख्यमंत्री निवास का कांग्रेस करेगी घेराव

रायपुर : दिनांक 25दिसंबर2019,नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा)कलार समाज रायपुर द्वारा 29 वाँ युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं मिलन समारोह का आयोजन मोती नंगर के पास बोरिया खुर्द नगर निगम उद्यान के बाजू डड़सेना (सिन्हा)कलार समाज के  करीबन5 हजार की संख्या में समाज बंधु उपस्थित हुए।

समाज के शादी योग्य युवक युवतियां परिचय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए, जिसमें एक हजार युवक युवती परिचय समेलन में शामिल हुए। सामाजिक बंधुओं के सहूलियत हेतु इस बार पत्रिका का प्रकाशन माना से दीपक सिन्हा  के द्वारा करवाया गया।

कार्यक्रम प्रातः 09:30 बजे, दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम साथ किया गया, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद जैसे-कुर्सी दौड़, चित्र कला एवं बच्चों का कार्यक्रम आयोजित किया गया| दोपहर 12 बजे से विवाह योग्य युवक-युवती परिचय प्रारम्भ हुआ|

आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी ,  उमा चंद्रहास निर्मलकर पार्षद मोतीनगर,  चंद्रकांत धनकर पार्षद टिकरापारा, प्रांताध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, संरक्षक, भोजराम डडसेना, पूर्व  सीता राम सिन्हा जिला अध्यक्ष,  जिला अध्यक्ष भूषण सिन्हा, संरक्षक रायपुर दक्षिण मंडल  चतुर राम सिन्हा, गणमान्य नागरिक एवं समाज प्रमुख लोग भी शामिल हुए| उपस्थित अतिथियों ने विवाह योग्य युवक-युवतियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वचन दिये तथा इस प्रकार के विशेष पहल के समाज प्रमुखों की सराहना की| अंत में आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समापन किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT