April 23, 2025
  • 8:12 pm जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
  • 7:36 pm छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
  • 7:29 pm एम्स रायपुर में पहली सफल किडनी पेयर (स्वैप) ट्रांसप्लांट (KPD)
  • 7:15 pm वन विभाग में भ्रष्टाचार और विधानसभा में गलत जानकारी देने के मामले में छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर लीपापोती की तैयारी
  • 7:10 pm महिला सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

आरंग : दिनांक 16.11.2019 नगरपालिका परिषद आरंग में नव नियुक्त एल्डरमेन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रहे। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर विकास में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 30 लाख रुपये, सिक्ख एवं सिंधी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 20.57 लाख रुपये,निषाद समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 15 लाख रुपये,पाल गड़रिया समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 15 लाख रुपये , स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत 11 नग सुविधा 24 सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य 133.60 लाख रुपये, इंदिरा चौक से राजीव गांधी उद्यान से एनएच रोड तक स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य 29.71लाख रुपये, राजिम तिगड्डे से रेल्वे स्टेशन तक स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य 18.33 लाख रुपये, कोटवार भवन निर्माण कार्य 17.55 लाख रुपये,गायत्री मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 11.39 लाख रुपये, अहिरवार समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5.02 लाख रुपये,वार्ड क्रमांक 07 ,सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण एवं पेवर ब्लॉकिंग कार्य 5.16लाख रुपये का भूमि पूजन मंत्री जी के करकमलो से सम्पन्न हुआ। जिसके उपरान्त अनुविभागीय अधिकारी आरंग के द्वारा नव नियुक्त एल्डरमेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। जिसके उपरांत मंत्री डॉ डहरिया ने नव नियुक्त एलदारमेनो को डायरी व पेन देकर सम्मानित किये एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई एवं शुभकामनाए भी दिए। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉ. डहरिया ने सभा की संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब प्रदेश में लगातार विकास कार्यो की गंगा बह रही है। प्रदेश सरकार की कर्ज माफी योजना से किसान सूदखोरों के चुंगल से मुक्त हो चुके है और समृद्ध हो रहे है।उन्होंने आगे ये भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गुणवत्तापूर्ण कार्य के किये प्रतिबध्द है और किसी भी विकास कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा। साथ ही नगरपालिका आरंग को प्रदेश में सबसे अच्छा नगरपालिका बनाना है जिसके लिए हम मिलकर काम करेंगे। अंत में उन्होंने सभा से आह्वान किया कि जो सरकार प्रदेश में ,नगर में,व गांव में अच्छा काम कर रही है उनका सहयोग करना है तथा सरकार के हाथ को मजबूत करना है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्षा करुणारमेश तिवारी,जिला पंचायत सदस्य द्वारिका साहू, पार्षद – मनोज तम्बोली, नरसिंग साहू,शोभा सोनी,कुमुदनी गुप्ता, एल्डरमेन – मंगलमूर्ति अग्रवाल,गणेश बाँधे, राजेश्वरी साहू,सदाराम जलक्षत्री,विजेंद्र लोधी, आरंग कांग्रेस शहर अध्यक्ष अब्दुल कादिर, दीपक चंद्राकर, के.के. चंद्राकर, युवराज सोनवानी,अनिल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रामकुमार सोनी,चंद्रकला साहू,गौरीबाई देवांगन, राममोहन लोधी, तुलसी भाई पटेल,दिलीप चंद्राकर, सजल चंद्राकर, उपेंद्र साहू,भोलाराम साहू(संरक्षक साहू समाज), खेलावन निषाद,बलराम पाल, शारद गुप्ता, भारत लोधी, डॉ.संतोष भारद्वाज,भीम जलक्षत्री, डॉ. घनश्याम टंडन, बसंत कोसले,गौरव चंद्राकर,मनीष चंद्राकर,ललित चंद्राकर,देवचरण देशलहरे, चम्मन कोसले,अवध राम लोधी,निर्मला साहू, बिंदु कोसले, हरि बंजारे, पोषण साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT