
रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने गौठानों के नींव से निर्माण की प्रक्रिया में जिस तरह से प्रदेश की कांग्रेस की सरकार राजनीति कर रही है वो निंदनीय है । गौठान के निर्माण के जो गौठान समिति का गठन किया गया है। उनके अधिकारों को ग्रामसभा को न देकर प्रशासनिक स्तर पर कांग्रेस सरकार ने खुद ही अपने हाथों में ले रखा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में ग्रामसभा जैसी संस्थायें कमजोर हो रही है। केवल कांग्रेस अपने नरवा, गुरवा, धुरवा, बारी अभियान के नाम पर ग्राम पंचायतों के अधिकारों को छीनने लगी है । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का स्वप्न था कि स्वराज के माध्यम से गांव में मजबूती आये लेकिन कांग्रेस उनकी परिकल्पना को ही कमजोर करने में जुटी है। गौठान समिति के लिये जो गौठान समितियों का गठन किया जाना था उनमें अब कांग्रेसियों की ही नियुक्ति इस संस्था ने पिछलेे दरवाजे से किया जा रहा है। जिसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है। पूरे प्रदेश सहित बिलासपुर जिले में गौठान निर्माण को लेकर प्रशासनिक तंत्र जिस तरह से सरपंचों पर भय का वातावरण निर्मित कर रहा है उससे पंचायतों के काम काज पर सीधा असर पड़ रहा है। इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस की सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि ग्राम पंचायतों के अधिकारों यथावत रहेगा या इस तरह से अधिकारों के नाम पर प्रशासनिक आतंकवाद और बदलापुर की राजनीति जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- महादेव सट्टा ऐप का महाघोटाला : 573 करोड़ की जब्ती, बॉलीवुड से हवाला नेटवर्क तक ईडी की करारी चोट
- क्रिएटर इकोनॉमी के क्षेत्र में कार्यरत रचनाकारों के लिए वेव्स एक बड़ा अवसर : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन
- छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें
- छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा
- नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय