April 11, 2025
  • 10:28 pm शिक्षा ही है विकास का मूलमंत्र- मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय
  • 10:18 pm एक्शन-प्लान बनाकर अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें :अरुण साव
  • 9:07 pm पर्यटन विभाग के साथ जल संसाधन और वन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने समन्वय के साथ करें कार्य- मुख्यमंत्री
  • 6:41 pm बयानार क्षेत्र में होगा स्वास्थ्य सेवाए बेहतर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वन मंत्री केदार कश्यप ने क्या लोकार्पण
  • 5:21 pm साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने, खातों को ऑपरेट करने में शामिल 3 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार

रायपुर  छ:के कैबिनेट द्वारा लेमरु हाथी रिजर्व की घोषणा की गई। छत्तीसगढ़ सरकार ने लंबे समय से प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए हाथियों के आतंक से ग्रसित क्षेत्रों की आबादी को बड़ी राहत मिली 73वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने की घोषणा की थी , जिसे आज कैबिनेट ने पास कर दिया , अब राज्य में लेमरु हाथी रिजर्व का होगा गठन, देश में अपने तरह का प्रथम प्रोजेक्ट है। लेमरु हाथी रिजर्व के निर्माण से जंगली हाथियों द्वारा होने वाली जान-माल की हानि में कमी आएगी। वन्यजीवों के संरक्षण और जैव विविधता के संवर्धन का दायरा बढ़ेगा। लेमरु हाथी रिजर्व का निर्माण स्पेशल हाई पावर टेक्निकल कमेटी (SHPTC) द्वारा प्रदत्त सूचनाओं और सुझावों के आधार पर किया जाएगा।कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर, 5 अक्टूबर, 2007 को भारत सरकार ने 1995.48 वर्ग कि.मी. वन्य क्षेत्र में लेमरु हाथी रिजर्व निर्माण की अनुमति दी थी। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा, कठघोरा और धरमजयगढ़ का वन मण्डल लेमरु हाथी रिजर्व के अंतर्गत शामिल होगा।मानव और हाथियों के बीच का सौहार्द्यपूर्ण सहनिवास इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देगा। पिछले 5 वर्षों में हाथियों और मानवों के संघर्ष में 65 व्यक्तियों और 14 हाथियों की मृत्यु हो गयी थी। पिछले 5 वर्षों में, मानव मृत्यु, खेती-बाड़ी में नुकसान, क्षतिग्रस्त मकानों आदि की क्षतिपूर्ति के रूप में राज्य सरकार ने 75 करोड़ रुपयों का अनुदान दिया।राज्य में वन्यजीवों हेतु 11310.977 वर्ग कि.मी. क्षेत्र संरक्षित है जो छत्तीसगढ़ राज्य के भौगोलिक परिक्षेत्र का 8.36 प्रतिशत है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT