April 23, 2025
  • 11:11 am घोटाला, ज़िले में चुप्पी : क्या रायगढ़ का जिला पंचायत सीईओ अब ‘भ्रष्टाचार सहायक अधिकारी’ बन चूका है
  • 10:48 am बड़ी खबर :भारत में बंद हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल
  • 1:11 am पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हु
  • 1:09 am  J&K के पहलगाम आतंकी हमले में IB ऑफिसर मनीष रंजन की हत्या
  • 1:07 am जम्मू कश्मीर के #पहलगाम आतंकी हमले में UP के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या

रायपुर : 26अगस्त2019को अवंति विहार व्यापारी संघ ने आज सोमवार को रायपुर नगर निगम महापौर प्रमोद दुबे को ए.टी.एम.चौक का नाम अटल चौक करने के लिए ज्ञापन सौंपा। संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने बताया की पहले सिर्फ 1 ए.टी.एम. मशीन होने के कारण चौक का नाम आप ही आप ए.टी.एम. चौक पड़ गया ,अब इस रोड में कई ए.टी.एम. मशीनें लग जाने के कारण जनता में भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है।

एवं रिकॉर्ड में भी कही भी ना तो ए.टी.एम.चौक का उल्लेख है और ना ही कही नाम पट्टिका लगी है। राठी ने कहा कि अवंति की जनता एवं व्यापारियों ने सर्वसम्मत्ति से तय किया है कि आप ही आप पड़े ए.टी.एम. चौक का नाम बदलकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई के नाम पर अटल चौक रखा जाये जिसके लिए आज महापौर प्रमोद दुबे से मिलकर व्यापारियों ने मांग की है कि निगम की सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित कराकर क्षेत्र की जनता एवं व्यापारी समाज की भावना का सम्मान कर ए.टी.एम.चौक का नामकरण अटल चौक के नाम पर किया जाए।प्रतिनिधि मंडल में संतोष गंगवानी, किशोर नायक, सुब्रत घोष, मंजुलमयंक श्रीवास्तव,सौरभ गुप्ता,अक्षत शर्मा, असलम खान,फ़ैज़ आलम उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT