April 12, 2025
  • 9:22 am पाकिस्तान में बन रहा भगवान श्री राम मंदिर
  • 9:17 am छुरा में ज़मीन माफिया का साम्राज्य : खेत पर खड़ी कॉलोनियां, प्रशासन बना गूंगा-बहरा तमाशबीन!
  • 12:23 am डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
  • 12:18 am पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
  • 11:58 pm मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध

रायपुर : दिनांक 24अगस्त 2019 को कल नव निर्मित एक्सप्रेस-वे के अचानक धसकने से पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने  लगातार जनता के हित के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं राजेश मूणत के खिलाफ आंदोलन कर रहे, जिसमे जनता की गाढ़ी कमाई को रमनसिंह एवं राजेश मूणत द्वारा कमीशन के चक्कर मे बर्बाद कर दिया गया आज पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने काँग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ एक्सप्रेस-वे में पूर्व की बीजेपी के खिलाफ धिक्कार आंदोलन कर जनता से माफी मांगने को कहा, इसके पूर्व भी कई आंदोलन किये गए थाने में एफआईआर दर्ज करने आवेदन भी सोपा गया।

पश्चिम रायपुर के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं राजेश मूणत को शर्म आनी चाहिये जिन्होंने कमीशन के लालच में अपना घर और जेब भरने के लिए भ्रदताचार कर घटिया एक्सप्रेस-वे का किया निर्माण इससे बीजेपी सरकार की भ्रस्टाचार की खुली पोल, जो इस भ्रस्टाचार का जीता जागता सबूत है इसके पूर्व हम सब तमाम साथियो ने सिविल लाइन थाने जाकर संबंधित पूर्व जनप्रतिनिधि ,पूर्व मंत्री,एजेंसी,ठेकेदार,कन्सलटेंसी,एवं अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया गया है और जो भी इसमे लिप्त है उसे निश्चित रूप से सजा मिलेगी

पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि जिस तरह से एक्सप्रेस-वे लापरवाही पूर्व के सरकार के समय बरती गई है जिसमे उच्च मानक का ध्यान नही रखा गया इसमे पूरी तरह कमीशन का खेल है स्वतंत्र जांच कमेटी गठित की गई जिसमें जिसमे फाफाडीह से तेलीबांधा होते हुए नया रायपुर रेलवे ट्रेक फोर लेन में घोर लापरवाही बरती गई एवं जल्दबाजी के चक्कर मे काम की गुणवक्ता का ध्यान नही रखा गया रोड के प्रोफाइल में बहुत करपशन है अभी भी एक्सप्रेस-वे में रोड के अंदर दो फिट तक पानी भरा हुआ है जो जांच के साबित होगया मॉइस्चर सेम्पल की टेस्टिंग में भी खुल गई है पोल जांच में ये बात साबित हुई है पर्याप्त मात्रा में मुरुम तक नही डाली गई और पर्यपत रूप से रोड रोलर चलकर इसे दबाया भी नही गया पूरी तरह एक्सप्रेस- वे में बूट पोलिस कर भ्रस्टाचार किया गया है।विकास उपाध्याय ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे 300 करोड़ से अधिक लागत का बन रहा है जिसमे कमीशन के चक्कर मे पूर्व की सरकार इस तरह इतने नीचे गिर जाएगी जिससे आम आदमी को,जनमानस को जान माल का नुकसान हो शुक्र है किसी के जान मानस की छति से बीजेपी को फर्क नही पड़ता कि उस समय कोई बड़ा हादसा नही हुआ ये हाइवे एक्सप्रेस-वे है जिसमे गाड़ियों का प्रेसर ज्यादा रहता है अभी इसमे गाड़ियों का चलना ठीक से शुरू भी नही हुआ है जब ट्रैफिक का दबाव होगा,सरपट गाड़िया चलेगी तब न जाने क्या होगा विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के सम्पूर्ण निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरतने वालो में पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत कई लोग इसमे शामिल है ब्रिज के दोनों तरफ दीवाल सही ढंग से नही बनाया गया है दीवाल एक शाइन में नही है शंकर नगर के पास दीवाल में आप देखेंगे कि दीवाल फूल गया है और कभी भी गम्भीर दुर्घटना हो सकती है ब्रिज गिरा तो सिवाय नया बनाने के ओर कोई विकल्प नही है।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिस तरह निर्णय लेते हुए अपने समिति में विशेषज्ञ को शामिल किया है जो ये बताता है कि काँग्रेस ही वो पार्टी है जो जनता के हित मे निर्णय लेती है पूर्व की सरकार चंद उद्योगपति की सरकार थी जिसे उद्योगपतियों  को पूर्व की सरकार के मंत्रियों को भ्रस्टाचार कर मदद करने का काम लगातार करती आई है पूर्व में भी कई तरह के हादसे इस एक्सप्रेस-वे में हो चुके है। इस कार्यक्रम में पार्षद तरुण श्रीवास , संदीप तिवारी , संजय  चौहान,कुलदीप ध्रुव,कुणाल शर्मा,रमा शर्मा,बबला,विकास पाठक,रोशन श्रीवास,विकास जोशी,राजेश बघेल,अमित शर्मा,यश साहू,शानू दीवान,भूपेंद्र साहू,मनीष शर्मा मनोज ढहाते,संतोष कोसले,हर्षित जयसवाल,राहुल शारडॉ,मनीषा शर्मा एवं काँग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT